Saturday, 26 December 2015

USKI YAAD..!!

चाँदनी रात दिल में जगाती एक अलग सि आस।
देख कर उस चमकते चाँद को आ जाती है उसकी याद।

ये जगमाती रात.... वो धीमी सी आती मीठी आवाज़।
देख कर उस उजले चाँद को आ जाती है मुझे उसकी याद।

ये शर्माती रात.... वो बेहेकती सी बात।
ये चाँदनी रात में है कुछ अलग सी बात।
देख कर उस पूरे चाँद को आ जाती है मुझे उसके फिर से याद।

No comments:

Post a Comment

सन्नाटा

हर तरफ सन्नाटा सा छाया है लगता है जलता चिराग का रौशनी किसी ने चुराया है  इस बहती हवा में अब अलग सा सुकून आया  है ! हर तरफ सन्न...